About Us

    ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के अंतगर्त प्रदेश के परिषदीय विद्यालयो को सामाजिक सहयोग के माध्यम से कायाकल्पित किये जाने हेतु एक पहल

    प्रस्तावना:-

    नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम -2009 के अंतर्गत प्रेदश के 6-14 आयु वर्ग के 1.51 करोड़ बच्चों को बेतहर शौक्षणिक परिवेश में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्थ कराने एवं बच्चों के सर्वागीण विकास के साथ 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयो में प्रदान की जाने वाली शिक्षा का रुचिकर एवं प्रभावी होना अत्यन्त आवश्यक है इसके लिए विद्यालय भवनों का वतावरण आकर्षक होने के साथ-साथ बाल अनुकूल सुविधाओ के साथ आच्छादित होना अत्यन्त आवश्यक है | इसी सोच के साथ जून, 2018 में माO मुख्यमंत्री जी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प का शुभारम्भ किया गया है | शासन के इस अत्यन्त महत्वकांक्षी कार्यक्रम ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के अंतर्गत प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयो को बाल मैत्रिक एवं दिव्यांग सुलभ संरचना के साथ कायाकल्पित किये जाने के उददेश्य से विभिन्न अनुमन्य वित्तीय स्रोतो यथा- ग्राम पंचायत निधि जिला खनिज निधि, जिला खनिज सिटी फण्ड, नगर निगम/ निकाय/ प्राधिकरण में मौजूद निधि इत्यादि का सदुपयोग किये जाने के सम्बन्ध में विभिन शासनादेश एवं दिशा-निर्देश निर्गत किये जाते है|